प्रिय अभ्यार्थी,
आज के समय में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है...
आपके हिसाब से इसका क्या कारण है ...
हमारे हिसाब से इसका कारण है..
आज के यूथ की सोच!
वो इस लिए क्योंकि वह भेड़ चाल में है।
अगर किसी का चचेरा/ममेरा भाई कोई डिग्री करता है तो यूथ भी उसकी तरह लाखों रुपए खर्च करके डिग्री करके जॉब के लिए तलाश में निकल पड़ता है!
यह बात सभी को पता है फिर भी कोई यह मानता नहीं...
केंद्र सरकार ने बेरोजगारी को कम करने के लिए एक अद्भुत योजना चलाई जिसका नाम "दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना" है।
इस योजना के तहत एक कौशल सिखाया जाता है, जोकि पूर्णतया निशुल्क कोर्स है।
यही नहीं, अभ्यार्थी को निशुल्क रिहायश और भोजन दिया जाता है बशर्ते अभ्यार्थी कोर्स को बीच में नहीं छोड़ सकता!
क्योंकि इससे सरकारी धन की बरबादी होती है। जिस प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यार्थी कोर्स करेगा, उसी प्रशिक्षण केंद्र की जिम्मेवारी होगी कि वो अभ्यार्थी को कोर्स के अनुसार देश या विदेश में पक्की नौकरी प्रदान करवाएगा।
हम भी इसी मुहीम से जुड़े हैं!
हम 18 वर्ष से 23 वर्ष के लड़कों के लिए लाए हैं "Tourism and Hospitality Sector Skill Council" के तीन Job Roles की ट्रेनिंग जो कि अग्रलिखित हैं:
- "Front Office Assistant"
- "Kitchen Trainee"
- "Food and Beverage Executive"
यह सारी ट्रेनिंग निशुल्क करवाई जायेगी। इसका फायदा वो उठा पाएगा जो अभ्यार्थी गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता होगा।
अभ्यर्थी का परिवार BPL/MNAREGA से संबंध रखता हो।
इसके बाद उसको भारत में निशुल्क Industry Training करवाई जायेगी और 8 महीने के बाद अभ्यार्थी 10000 महीने का बचाने लगेगा और 15000 महीने का कमाने लगेगा!
इंडस्ट्री ट्रैनिंग के एक वर्ष पूरा करने के बाद अभ्यार्थी को दुबई (विदेश) में असिस्टेंट किचन की नौकरी उपलब्ध करवाई जायेगी और अभ्यार्थी को 40000 भारतीय रुपए महीने के मिलेंगे!
सिर्फ 200 लड़कों को हम मौका देंगे।
अगर आप या आपका भाई/बेटा इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, तो हमारे सैंटर इंचार्ज से संपर्क करें!
निम्नलिखित एनरोलमेंट फॉर्म भरें, हमारा प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा!